पुलिस पर भड़के इरफान सोलंकी, कह दी विधायकी से इस्तीफा देने की बात, बोले- “मैं इंसान हूं,जानवर हूं या फिर बंदर…”

उन्होंने मीडियाकर्मियों से भड़के हुए लहजे में कहा, "तुम लोग इनसे क्यों नहीं बात करते. ये धक्का मारा करते हैं हमें. हम इंसान हैं, जानवर हैं या फिर बंदर. उन्हें अगर इस्तीफा लेना है तो आज ले लें, अभी ले लें. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. क्यों परेशान कर रहे हैं हमें…"

शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी के लिए महाराजगंज जेल से कोर्ट लाए गए. सुनवाई के बाद जब वो कोर्ट से बाहर निकले तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अचानक से पुलिसकर्मियों पर भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से झल्लाते हुए कहा कि, “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो. ये धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले. विधायक हैं कि अपराधी हैं हम या आतंकवादी हैं…”

कोर्ट का चक्कर लगाने से सपा विधायक इरफान सोलंकी की हताशा शुक्रवार को उनके चेहरे पर साफ नजर आई. दरअसल, शुक्रवार को उनकी पेशी हुई. अदालत में सपा विधायक की पेशी गैंगस्टर छोड़ सभी मामलों में हुई. इसी दौरान जब वो कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहे थे तो मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे.

इसी बीच उन्हें किसी ने धक्का दिया जिसपर झल्लाते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो. ये धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले. विधायक हैं कि अपराधी हैं हम या आतंकवादी हैं…” उन्होंने कहा, “ये पुलिसवाले बद्तमीजी करते रहते हैं, हम विधायक हैं कि क्या हैं. तुम लोग क्यों आते हो जब ये बात नहीं करने देते हैं.”

उन्होंने मीडियाकर्मियों से भड़के हुए लहजे में कहा, “तुम लोग इनसे क्यों नहीं बात करते. ये धक्का मारा करते हैं हमें. हम इंसान हैं, जानवर हैं या फिर बंदर. उन्हें अगर इस्तीफा लेना है तो आज ले लें, अभी ले लें. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. क्यों परेशान कर रहे हैं हमें…”

Related Articles

Back to top button