
डेस्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें पार्टी के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की है. इस लिस्ट में कई नामों को पार्टी के प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें मनोज पांडेय, अनूप सांडा को पार्टी नें सपा प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं घनश्याम तिवारी,सुनील सिंह साजन सपा प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं. मिठाई लाल भारती,महेश आर्य, आईपी सिंह,पवन पांडेय,जूही सिंह, आईपी सिंह,पवन पांडेय,जूही सिंह को भी सपा नें प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 24, 2022
➡सपा के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी
➡मनोज पांडेय, अनूप सांडा सपा प्रवक्ता
➡घनश्याम तिवारी,सुनील सिंह साजन सपा प्रवक्ता
➡राजीव राय,अनुराग भदौरिया सपा प्रवक्ता बने
➡मिठाई लाल भारती,महेश आर्य सपा प्रवक्ता।#Lucknow @samajwadiparty pic.twitter.com/xUQtoPq84U
अभिषेक मिश्रा, उदयवीर सिंह, नाहिद लारी खान,निधि यादव, मनोज यादव काका, अब्दुल हाफिज गांधी, नावेद सिद्दिकी और राजपाल कश्यप को पार्टी के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है. समाजवादी पार्टी 2024 के चुनाव के मध्यनजर पूरी तैयारी में दिख रही है. इसी को देखते हुए सपा नें पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. ये सभी पार्टी प्रवक्ता मजबूती के साथ पार्टी के रणनीति को जनता के बीच रखेंगे.