टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने मार्केट में बड़ा धमाल मचाने की तैयारी में है। सैमसंग (Samsung) ने 8 हजार से कम कीमत में स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 Core को लांच किया है। सैमसंग (Samsung) ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है। स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन की कीमत बजट में होने के साथ ही इसमें 6.5 इंच का इनफिनिटी वी डिस्प्ले, पावरफुल ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 5000mah की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A03 Core की डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले और पीछे LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा मिलता है। इसमें पावरफुल ऑक्टा-कोर यूनिसोक एससी9863ए प्रोसेसर (Octa-core Unisoc SC9863A Processor) दिया गया है, इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी।