अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन ने दिल्ली और जयपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘घुड़चड़ी’ की शूटिंग के पहले 19 दिनों के शेड्यूल को पूरा कर लिया है। वहीं अपनी इस फिल्म को लेकर संचय दत्त ने सोशल मीडिया पर लिखा, दिल्ली और जयपुर के खूबसूरत शहरों में घुड़चड़ी का पहला शेड्यूल पूरा किया जा रहा है।
आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन बिनॉय गांधी ने किया है। और इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन के आलवा टीवी सीरीयल कसौटी जिंदगी में नजर आ चूके पार्थ समथान भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में खुशहाली कुमार जिन्होंने फिल्म दही चीनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वो भी इस फिल्म में नजर आएंगी। वहीं घुड़चड़ी” के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन कन्नड़ ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2″ में भी एक साथ अभिनय करते दिखेंगे। जबकि संचय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करे तो वह पृथ्वीराज”, “शमशेरा” और “द गुड महाराजा” में अभिनय करते नजर आएगे।