‘गेमिंग जिहाद’ के विरोध में उतरा संत समाज, सरकार से की ये बड़ी मांग !

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने पर साधु-संतों ने नाराजगी व्यक्त की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और उससे जुड़े संतों ने गेमिंग जिहाद का पूर्ण रूप से विरोध किया है.

हरिद्वार; ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने पर साधु-संतों ने नाराजगी व्यक्त की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और उससे जुड़े संतों ने गेमिंग जिहाद का पूर्ण रूप से विरोध किया है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने भारत सरकार और राज्य सरकार से अपील की है कि धर्मांतरण रोकने के लिए ‘वन लाइन बिल ’ पास करना चाहिए, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना धर्म ना बदल सके और जो जिस धर्म में पैदा हुआ है वो उसी धर्म का पालन करे.

अखाड़ा परिषद को लगता है इस बिल से एक धर्म से दूसरे धर्म के प्रति समाज में असामाजिक गतिविधियां रुक जाएंगी. इस बिल पर अगर सोच–विचार किया जाता है तो यह साफ तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को चुनौती दे सकता है.

वहीं, बड़े अखाड़े के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने ऐसे ऑनलाइन गेम और जिहादी मानसिकता रखने वाले लोगों पर सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन मामलों में पुलिस द्वारा भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV