लश्कर ए तैयबा के खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने वाले संतोष त्रिपाठी को मिला पुलिस वीरता पदक

लश्कर ए तैयबा के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने वाले चंदौली के लाल संतोष त्रिपाठी को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

चंदौली: लश्कर ए तैयबा के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने वाले चंदौली के लाल संतोष त्रिपाठी को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया। जो कि मूलरूप से सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल के पद तैनात थे। इस सम्मान के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। उनकी इस कामयाबी से रिटायर्ड सैन्य कर्मी पिता फुले नहीं समा रहे है।

दरअसल 2020 में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के पत्था चौक थाना क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने अभियान दल पर अंधाधुंध फायरिंग किया। इस दौरान हवलदार संतोष कुमार त्रिपाठी ने कुशल नेतृत्व व उच्च रण कौशल का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ आतंकियों पर प्राण घातक प्रहार किया और मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन दुर्दांत आतंकियों को मार गिराया। अभियान के दौरान उच्च कोटि की बहादुरी हेतु इन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

मूलरूप से बलुआ थाना क्षेत्र के इटवां गांव के रहने वाले संतोष कुमार त्रिपाठी दो भाई है। इनके बड़े भाई वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी बीएसएफ में हवलदार व पिता स्वामीनाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दिवान के पद पर कार्यरत थे। भाई व पिता दोनों लोग रिटायर्ड हो गए है, लेकिन आज उनकी इस कामयाबी से परिजनों में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है।

Related Articles

Back to top button