संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में संजय दत्त का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त दारोगा का रोल में निभाते नजर आएंगे। वैसे तो टीजर में ही ये साफ हो गया था कि संजय दत्त एक ऐसे दारोगा का रोल फिल्म में प्ले कर रहे हैं तो बेसहाय पर जुल्म ढाता नजर आएगा। इस लुक में एक्टर के चेहरे की कातिलाना स्माइल देख आप भी हिल जाएंगे।
वही, रणबीर कपूर के प्रशंसक लंबे समय से अपने फेवरिट एक्टर को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म ‘शमशेरा’का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म मे रनबीर का लुक देख उनके फैंस दंग है। वही ‘शमशेरा’ का टीजर आपके रौंगटे खड़े कर देगा।
बता दें, रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। वही, इसका ट्रेलर 24 जून को रिलीज होने जा रहा है। बता दें, संजय दत्त के लुक से इस टीजर की शुरुआत हो रही है जो खाकी वर्दी, लंबी चोटी में आम लोगों पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। वहीं घोड़े पर सवार ‘डकैत’ रणबीर कपूर की एंट्री भी आपको हिला कर रख देगी।