लखनऊ : यूपी का चुनाव जैसे -जैसे तेजी पकड़ रहा है वैसे -वैसे राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति के साथ मैदान में आ रहे है, सपा कार्यालय में सपा की सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्ण पटेल ने प्रेस वार्त्ता करके कई सनसनीखेज आरोप लगाए है, कृष्णा पटेल ने कहा कि जब से मैंने सपा से गठबंधन किया है तभी से मुझे परेशान किया जा रहा है।
Lucknow
— भारत समाचार (@bstvlive) January 14, 2022
➡सपा कार्यालय में कृष्णा पटेल का बयान
➡मुझे सपा ज्वाइन करने पर परेशान किया गया- कृष्णा
➡बिना किसी सूचना के मेरे खाते बंद किए गए – कृष्णा
➡मुझे बताया जाए कि मेरे खाते क्यों बंद किए- कृष्णा
➡पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है-कृष्णा।#Lucknow pic.twitter.com/LfKr1cRDXm
कृष्णा पटेल ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के मेरे सभी खाते बंद कर दिए गए है उन्होंने प्रेस वार्त्ता के दौरान मांग की कि उन्हें उनके खातों को बंद करने का कारण बताया जाए, इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाया कि मेरी भी मेरे पति कि तरह हत्या कराई जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अज्ञात मोबाइल नम्बरों से मेरी लोकेशन ली जा रही है।
बीजेपी पर हमला करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा कि यूपी में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अखिलेश के बढ़ते जनाधार से दर गई है। चुनावी माहौल में कृष्णा पटेल के इन आरोपों में कितना दम है ये तो बाद में ही पता चलेगा।