शाहजहांपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने सरगना समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पकड़ा गया ठगी गैंग जल शक्ति मिशन नौकरी के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर. शाहजहांपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पकड़ा गया ठगी गैंग जल शक्ति मिशन नौकरी के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र, आई कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, पैन कार्ड, सहित जल शक्ति मिशन की लोगो लगी हुई सैकड़ों टी-शर्ट बरामद हुई है। वहीं अब पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।

दरअसल, पुलिस के साइबर सेल और सर्विलांस सेल को दर्जनों लोगों ने जल शक्ति मिशन के तहत नौकरी लगवाने के नाम पर रुपयों की ठगी करने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस की दो टीमों को सक्रिय किया गया। पुलिस ने चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी में बने इस गिरोह के फर्जी कार्यालय पर छापा मारा जहां बाकायदा एक ऑफिस बनाकर लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे।

मौके पर पुलिस ने खुद को डायरेक्टर बताने वाले ठग धर्मेंद्र शुक्ला और मिथिलेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है। ये ठग नियुक्ति पत्र के एवज में यह गिरोह 3 हजार रूपये से 5 हजार रूपये की वसूली कर रहा था। लोगों को बताया जा रहा था कि उन्हें जल शक्ति मिशन के तहत सर्वे करने के लिए नियुक्त किया जा रहा है। पकड़ा गया गिरोह अपने खातों में अब तक 40 से 50 लाख रुपए अपने खातों में जमा करवा चुका था।

पुलिस को मौके से दर्जनों फर्जी नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, जल शक्ति मिशन की लोगो लगी टी – शर्ट, और कई मोहरे बरामद हुई है। इस गिरोह ने अपना हेड ऑफिस लखनऊ में भी बना रखा था। फिलहाल पुलिस नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के नेटवर्क का भी पता लगा रही है जिसमें आगे भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button