शामली 3 नए आंगनबाड़ी केंद्र का होगा निर्माण, चिन्हित की जा रही जगह

जिलाधिकारी बाबर अली ने बताया कि शामली जिले में तीन अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जगह को चिन्हित किया जा रहा है।

शामली शहर में तीन नये आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से जनपद में जर्जर आंगनबाड़ी के केंद्रों का ब्योरा इकट्ठा कराया जा रहा है। जिले में कुल है 900 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र है। सभी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये बजट स्वीकार हो चुका है। जबकि, तीन नये केंद्रों के लिये जगह को चिन्हित किया जा रहा है।

शामिल में 900 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र है। जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। हाल ही में रंगाना, दथेड़ा, पावटी खुर्द, सिलावर, धनैना, कल्लरपुर, गोगवान जलालपुर, हींड, भनेड़ा, ब्रह्मखेड़ा, सहपत, टिटौली व अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बजट स्वीकृत किया गया था। जिनका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी बाबर अली ने बताया कि शामली जिले में तीन अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जगह को चिन्हित किया जा रहा है। जबकि जर्जर केन्द्रों के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण के लिए कंपनी को ठेका दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button