शिवपाल यादव ने किसानों के हालात को लेकर सरकार को घेरा, सड़कों की मरम्मत को लेकर कही ये बात…

समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव आज रविवार को इटावा के भरथना में एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे।

समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव आज रविवार को इटावा के भरथना में एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने कहा कि यह सरकार पक्षपात पूर्ण काम कर रही है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।

शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार बिल्कुन काम नहीं कर रही है, विकास का काम कोई कर नहीं हो रहा लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से त्रस्त है और Intelligent इनकी पूरी तरह से Fail है। उन्होने कहा कि महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार ये सब चीजों का किसानों को जो इन्होंने वादा किया था किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई बल्की जितनी थी उतनी भी नहीं रह गई। उन्होने कहा कि इस समय आलू की क्या हालत है सड़कों पर पड़ा हुआ है लागत भी किसान की नहीं निकल पा रही है इससे पहले धान में भी किसानों की लुटाई हो गयी है इससे पहले गेहूँ में लुटाई हो रही है।

शिवपाल यादव ने कहा कि ये सरकार बिल्कुन से अंग्रेजों से भी बत्तर है। उन्होने कहा कि Cylinder पचास रुपए बढ़ाए गए, बिजली पर भी तेईस Percent बढ़ा दिए गए। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे गड्ढे है। उन्होने कहा कि आपको याद होगा कि सत्रह से पहले पूरे Uttar Pradesh में कहीं गड्ढे नहीं मिलते थे, पूरे प्रदेश में पचहत्तर जिलों में जो सड़कें बनी थी और पूरे पचहत्तर जिलों में नई सड़कों को भी और कहीं गड्ढे नहीं थे, आज Maintenance भी ये छह साल के अंदर नहीं करा पा रहे।

Related Articles

Back to top button