Shraddha Murder Case: फ्रिज में लाश बंदकर फर्मा रहा दूसरी लड़की से इश्क, फ्लैट में ही कर रहा था डेट

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने एक और खुलासा किया है, जिसके बाद से उसकी हैवानियत का अंदाजा और भी आसानी से लगाया जा सकता है

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने एक और खुलासा किया है, जिसके बाद से उसकी हैवानियत का अंदाजा और भी आसानी से लगाया जा सकता है। श्रद्धा कि हत्या करने के बाद आरोपी आफताब एक दूसरी लड़की से भी इश्क फर्मा रहा था। बात केवल इश्क तक नहीं थी उधर एक तरफ श्रद्धा का शव फ्रिज में रखा था और दूसरी तरफ आरोपी आफताब अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ फ्लैट में ही डेट कर था।

सोमवार को राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली एक घटना का खुलासा हुआ है। दिल्ली में लिव इन में रहने वाले आफताब नाम के एक मुस्लिम युवक ने अपनी पार्टनर श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी। नृशंसता की सारी हदें पार करते हुए आफताब ने अपने पार्टनर श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। बात केवल हत्या तक नहीं रुकी आरोपी ने शव के 35 टुकड़े कर के फ्रीज में रखा और फिर धीरे-धीरे उसको अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। अब आरोपी ने एक और खुलासा किया है। श्रद्धा का शव जिस वक्त फ्रिज में था उस वक्त आरोपी वहीं पर दूसरी लड़की से इश्क फर्मा रहा था।

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने पूछताछ में एक और खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धा का शव जिस वक्त फ्रिज में था, उस वक्त भी आफताब पूनावाला दूसरी लड़की से इश्क फरमाने में मशगुल था और वह कथित तौर पर एक अन्य लड़की को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने किराए के फ्लैट में डेट पर लेकर आया था। सूत्रों ने कहा कि आफताब जिस डेटिंग ऐप Bumble के जरिए श्रद्धा के संपर्क में आया था, उसी ऐप से दूसरी लड़की को भी डेट कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लड़की साइकोलॉजिस्ट है।

मुंबई में भागकर आए थे दिल्ली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने युवती के शव के 35 टुकड़े किये। आस-पास के लोगों को उसके इस दुर्दांत कृत्य की भनक ना लगे इसके लिए आफताब ने हत्या करने के बाद एक बड़ी सी फ्रिज खरीदी और 18 दिनों तक युवती श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर मे रखा। पुलिस के अनुसार, “श्रद्धा नाम की जिस लड़की का मर्डर हुआ है, वह मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली लाया था। जहां पिछले एक साल से दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे। 26 साल की श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड की रहने वाली थी।

शादी के दबाव पर की हत्या
वहीं पर श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाकात हुई। फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। परिवार के विरोध करने पर श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई छोड़ दिया था। इसके बाद वो महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे। युवती की हत्या के 5 महीनों बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को पकड़ा। पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था। बीते 18 मई को शादी करने को लेकर ही दोनों में झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button