Entertainment Desk: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह का आज 45वां जन्मदिन है, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मे मीका सिंह पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी के भाई है. सिंगर के साथ साथ मीका कंपोजर भी है.
मीका की बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान है लेकिन मीका का असल नाम अमरीक सिंह है. मीका ने 8 साल की उम्र से ही गायन करना शुरू किया था. आज उनके जन्मदिन के अवसर उनके फैंस लगातार बधाइयाँ दे रहें हैं.
मीका टीवी की दुनिया में एक नया शो लेकर आ रहे हैं जिसके माध्यम से वो अपना जीवनसाथी ढूंढेंगे. शो का नाम स्वयंवर : ‘मीका दी वोटी’ है. खुद सिंगर का कहना है कि इस शो की मदद से वो प्यार और जीवनसाथी की तलाश करने वाले हैं. ये शो 19 जून से टेलीकास्ट होगा, मीका के इस शो के लिए काफी सारी लड़कियों ने ऑडिशन दिया है. अब मीका के दिल को कौन जीतेगा ये तो शो के अंत में ही पता चलेगा.
मीका ने अपने कैरियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी, आज आलम ये है कि शायद ही कोई ऐसी पार्टी हो जहाँ पर मीका के गाने न बजे हों. पार्टी मोड ऑन होते ही मीका के पाजी के गाने की याद आ ही जाती है.
मीका का नाम कई बार कई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा रहा है वही मीका के प्यार के भी चर्चे काफी रहें हैं. इसी कड़ी में मीका सिंह का नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी राउतेला से भी जुड़ने खबर सामने आयी थी लेकिन इसे खुद मीका ने अफवाह करार देकर टाल दिया था.