‘सिंघम’ स्टार ने भी दी ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी प्रतिक्रया, जानें फिल्म को लेकर क्या सोचते हैं अजय देवगन…

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर देश मे दो विचार देखा जा रहा है. एक तबका पक्ष में और दूसरा इस फिल्म को लेकर विपक्ष में खड़ा है. इस बीच अजय देवगन की ये प्रतिक्रिया सामने आयी है. आपको बता दे कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्माता विवेक अग्निहोत्री कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक दिलचस्प फिल्म लेकर वापस आए हैं. इस फिल्म में दर्शकों को उस समय कश्मीर में फैले आतंक और भयानक दहशत की एक झलक देखने को मिल रही है.

Bollywood Desk: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सबसे चर्चित फिल्म बनकर उभरी है और रोजाना बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म के समर्थन में अब अजय देवगन भी आए है. अजय देवगन की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब फिल्म के बारे में साकारात्मक और नाकारात्मक दोनो प्रकार के विचार लोग प्रकट कर रहें है, अजय देवगन ने 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म पर कहा है कि सिर्फ भारत ही नहीं ये पूरी दुनिया में है कि जो सच्चा होता है, वो इतनी अद्भुत होती है ही आप उसे फिक्शन जैसे नहीं बना सकते.

मैने भी फिल्म लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह की है, कुछ कहानियां बहुत प्रेरणादायक होती हैं. सिंघम स्टार ने आगे कहा कि आइडिया ये नहीं होता की कोई सच्ची घटना ढूंढो, जब आप कुछ सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि ये बहुत ही असाधारण चीज हुई यह दुनिया के सामने आने चाहिए. इसलिए हम इसे उठाते हैं. , वर्ना हम कहां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं नहीं तो हम अपनी फिल्में खुद लिखते हैं और बनाते हैं.


बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर देश मे दो विचार देखा जा रहा है. एक तबका पक्ष में और दूसरा इस फिल्म को लेकर विपक्ष में खड़ा है. इस बीच अजय देवगन की ये प्रतिक्रिया सामने आयी है. आपको बता दे कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्माता विवेक अग्निहोत्री कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक दिलचस्प फिल्म लेकर वापस आए हैं. इस फिल्म में दर्शकों को उस समय कश्मीर में फैले आतंक और भयानक दहशत की एक झलक देखने को मिल रही है.


फिल्म में पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे अन्य प्रशंसित कलाकार हैं. फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित की गई है और ज़ी स्टूडियोज,आईएएमबुद्धा तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तले तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है.

Related Articles

Back to top button