
लगातार एक सप्ताह पड़ रही ठण्ड किसानों के लिए एक मुसीबत बन कर उतर रही है. कड़ाके की ठण्ड से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर आ पहुंची जिससे किसानों की तैयार लाही, मटर और आलू की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है तो वहीं पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है उधम सिंह नगर कोहरे के आगोश में आ गया है. कोहरा इतना जबरदस्त है कि ऐसा लग रहा है कि मानो आसमान धरती पर सैर सपाटा करने आ गया हो.
आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी ने अपना तांडव मचाया हुआ है जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है तो मैदानी क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह से कोहरा छाया हुआ है जिससे ठण्ड ने अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. जहां पड़ रही इस ठण्ड से जन जीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं कुदरत की इस मार ने किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर रख दी है.एक और किसान कर्ज के तले दबा हुआ है तो वहीं पड़ रही किसान पर दोहरी मार ने किसानों को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है. किसानों की इस कुदरत की मार से सैकड़ो एकड़ फसल नष्ट होने के कगार पर है. पड़ रहे इस कोहरे के बजह से किसानों की मटर, लाही और आलू की फसल को भारी नुक्सान है.
इस वक्त उधम सिंह नगर कोहरे की जद में आ गया है लगातार पड़ रहे कोहरे ने लोगो का जीना मुश्किल भरा कर दिया है. जनपद में इन दिनों हाड़ कपाने वाली ठण्ड पड़ रही है यानि हड्डियों को ठिठुराने वाली ठण्ड पड़ रही. इस समय कोहरा इतना घना है कि ऐसा लग रहा है जैसे मानो आसमान धरती का शेर सपाटा करने उतरा हो.आप इस तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकतें हैं कि कोहरा इतना घना है कि पास का कुछ भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा है और वाहनों को दिन में लाइट जला कर चलाना पड़ रहा है दिन में ही रात जैसा मंजर नजर आ रहा है. लोग ठण्ड को दूर भगाने के लिए आलावा जला कर ठण्ड को दूर भगा रहें हैं. लोगो का सड़कों पर चलना एक दम मुश्किल भरा हो रहा है.
किसानों की माने लगातार पड़ रही ठंड ने किसानों की मुस्किले बड़ा दीं हैं जिसके कारण किसानों की मटर की फसल, लाही की फसल और आलू की फसल नष्ट होने के कगार पर है. इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है एक और कुदरत की तो एक और किसान कर्ज के तले दबा हुआ है.लोगो की माने तब इस वर्ष ठण्ड ने कई बर्षो का रिकार्ड तोड़ा है. जिससे ठण्ड बहुत है लोगो का जीना मुश्किल है जिससे आग के सहारे ठण्ड को दूर कर रहें हैं. लोगो का घरो से भी बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है कोहरा बहुत है जो कि पास का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.
रिपोर्ट- निज़ामुद्दीन शेख़