उर्फी जावेद ये नाम आज कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर उर्फी अक्सर ही चर्चा में रहती है. कभी अपने बोल्ड फोटोज को लेकर तो , कभी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर। अभी हाल ही में उर्फी की एक बोरी से बनी ड्रेस देखकर लोगो ने उन्हें ट्रोल किया था. उसके बाद काँच से बनी ड्रेस पहन कर उर्फी सामने आ गयी थी.
इतना तो ठीक था पर अब तो उर्फी ने एक नया कमाल कर दिखाया है, उर्फी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर इलेक्ट्रिक तार से ड्रेस बना दी. जी हाँ , उर्फी ने इस बार अपने शरीर पर कपड़ो की जगह तार की ड्रेस बनाकर पहन ली. उर्फी का ये इन्वेंसन कुछ लोगो को तो पसंद आ रहा है पर कुछ लोग उन्हें हर बार की तरह ट्रोल करने पर लगे है.
उर्फी जावेद एक ऐसी शख्शियत है जिसे किसी के कुछ बोलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उर्फी अपने आप को वैसे ही स्टाइल करती है जैसा उन्हें अच्छा लगता है. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की कोेई उनके बारे में क्या सोचता है. उर्फी अपनी बेबाक बातों के चलते काफी लाइमलाइट में रहती है.