Sonali Phogat Death : टिक-टोक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का हुआ निधन, हार्ट अटैक बनी मौत की वजह…

बिग बॉस कंटेस्टेंट, बीजेपी नेत्री और मशहूर टिक-टोकर सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. सोनाली की मौत गोवा में हार्ट अटैक के कारण हुई है.सोनाली अकसर ही अपने वीडियोस को लेकर चर्चा में रहती थी. इसके साथ ही वो बीजेपी की की सदस्य है. उन्होंने साल 2008 में बीजेपी की सदस्य्ता ली.
सोनाली की मौत की जनकारी उनके भाई वतन ढाका ने मीडिया को दी. उनकी मौत की खबर से काफी हलचल मच गयी है.

किसके साथ गयी थी सोनाली गोवा:
सोनाली इस समय गोवा में छुट्टियां मना रही थी. वो वहा अपने स्टाफ के साथ गयी थी. सोमवार की रात को सोनाली को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गयी. गोवा के DG ने बताया है कि नार्थ गोवा के ST एंटिनी हॉस्पिटल से उनकी मौत की जानकारी मिली है.

टिकटोक के बाद राजनीती में आजमाया हाथ:
सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत टिक टोक पे वीडियोस बनाने से नहीं बल्कि साल 2006 एंकरिंग से की थी. वो हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग करती थी. इसके मात्र 2 साल बाद ही उन्होंने राजनीति में हाथ आज़माने के लिए बीजेपी से सदस्य्ता ली. और साल 2019 में उन्होंने हरियाणा चुनाव की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा था.

सोनाली ने राजनीती के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. सोनाली ने कई पंजाबी और हरियाणवी गानो में काम किया है, इसके साथ ही उन्होंने कई पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों के अलावा वो टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में भी नज़र आयी थी. बिग बॉस में आने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी.

मौत से पहले शेयर की फोटोज और वीडियोस:

आपको बता दे सोनाली ने अपनी मौत के कुछ घंटो पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक लिप्सिंग वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की थी. और इंस्टग्राम पर अपनी फोटोज को स्टोरी में भी शेयर किया था. 43 साल की उम्र में सोनाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से उनको फैंस को काफी सदमा लगा है.

Related Articles

Back to top button