रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल मतदान के दौरान लोगों की हड्डियां तोड़ी गई लेकिन अब जितना वोट डाला गया उसकी निष्पक्ष मतगणना हो। चुनाव आयोग से मांग है कि अगर तारीख बढ़ाएं तो बढ़ा दें लेकिन निष्पक्ष मतगणना हो। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में उनके लोगों को हराया गया।
बता दे कि इससे पहले कल समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से आजमगढ़ में चुनाव के दौरान गड़बड़ी, धांधली की शिकायत की थी। समाजवादी पार्टी ने गोपालपुर,सगड़ी,मुबारकपुर,मेहनगर में गड़बड़ी की शिकायत की थी और कहा था कि इन बूथों से सपा के एजेंटों को भाजपा के इशारे पर बूथ से बाहर कर दिया गया है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश की दो लोक सभा सीटों पर कल उप चुनाव सम्पन्न हो गये और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी, आजमगढ़ उपचुनाव में 48.58% मतदान हुआ वही रामपुर में 5 बजे तक 37.20 फीसदी हुआ मतदान था.