सपा ने नोएडा सीट पर एक बार फिर बदला प्रत्याशी, अब इस दिग्गज को मिला मौका…

सपा ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए महेंद्र नागर का टिकट काटकर वहां से राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया था। 

समाजवादी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से जारी उठाफटक के बाद एक बात तो साफ़ है कि इस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। लगातार लोकसभा प्रत्याशियों को बदलने के चलते सपा की पूरे प्रदेश में फजीहत हो रही है। पहले रामपुर, मुरादाबाद फिर मेरठ और अब नोएडा में भी सपा प्रत्याशी के बदलने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार यानी 28 मार्च को समाजवादी पार्टी ने पहले मेरठ से अपने प्रत्याशी को बदला और उसके बाद अब नोएडा में तो एक बार बदलने के बाद अब फिर अपने प्रत्याशी को बदला है।

इससे पहले यहां के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से पार्टी ने डॉ. महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया था। मगर अखिलेश ने गुरुवार को फिर से यहां के मौजूदा प्रत्याशी को बदलते हुए अब डॉ. महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से बीते 16 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिसमें नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया गया था। मगर नागर का नाम सामने आते ही यहां गुटबाजी तेज होती नजर आने लगी। वहां के कुछ स्थानीय नेताओं ने उनका विरोध करते हुए युवा नेता को अपना प्रत्याशी बनाने की मांग की। इस मामले को लेकर सपा नेताओं का एक दल ने लखनऊ जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला था। जिसके बाद  सपा ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए महेंद्र नागर का टिकट काटकर वहां से राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया था। 

Related Articles

Back to top button