
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने त्यौहार के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग हर साल खजांची का बर्थडे मनाते है. एमपी चुनाव की वजह से तारीख इधर उधर हुई है. खजांची के साथ सपा हरदम खड़ी रही है.
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं-अखिलेश
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 11, 2023
अखिलेश यादव का बयान
➡हम लोग हर साल खजांची का बर्थडे मनाते है,
➡एमपी चुनाव की वजह से तारीख इधर उधर हुई,
➡15 लाख करोड़ कॉर्पोरेट लॉस के लिए नोटबंदी की गई,
➡गरीबों की जेब से पैसा लूट… pic.twitter.com/DiqUsRXpVo
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों को डिजिटल सपना दिखाया था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि डायल 100 को 112 कर दिया था. कर्मचारियो का वेतन नहीं बढ़ाया गया है. ये सरकार हार्ट लेस,विजन लेस सरकार है. अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सताया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनी, तो दोगुना वेतन दिया जाएगा.