सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में किये दर्शन, बोले बीजेपी ने हेरिटेज और हिस्ट्री को नष्ट किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर है. वाराणसी में उन्होंने ने कहा कि देश के सामने मंहगाई और बेरोजगारी की बड़ी चुनौती है. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है.

वाराणसी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर है. वाराणसी में उन्होंने ने कहा कि देश के सामने मंहगाई और बेरोजगारी की बड़ी चुनौती है. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, बिजली महंगी हो गई है. उन्होंने कहा कि मां गंगा की सफाई कहां हुई? बिना गोमती, वरुणा, यमुना की सफाई के मां गंगा की सफाई नहीं हो सकती है. वरुणा नदी और गोमती नदी की सफाई का कार्य समाजवादी सरकार में शुरू हुआ था. उसे भाजपा ने बर्बाद कर दिया है.

अखिलेश यादव आज वाराणसी के दौरे पर थे. उन्होंने संकट मोचन मंदिर काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया बड़ों का आशीर्वाद लिया और पप्पू की कुल्हड़ की चाय पी.इसके बाद वह एक मिठाई की दुकान पर भी गए. इस दौरान वह जनता से बातचीत भी करते दिखे.

अखिलेश यादव ने कल बलिया और गाजीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी. दो दिन के कार्यक्रम में कई लाख लोगों से उन्होंने सम्पर्क किया. हर कार्यक्रम में उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड पड़ी थी. अखिलेश यादव की जय, जयकार के नारे से उनका स्वागत किया गया और उनकी शालीनता तथा सहजता के कायल हजारों लोग उनकी प्रशंसा करते रहे और उनका पूरा साथ देने का वादा किया.

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि आम लोगों का जीवन बेहतर हो. चाहता हॅू कि धार्मिक स्थल का मूल स्वरूप बना रहे. इन्फ्रास्ट्रक्चर के अच्छे काम होते रहने चाहिए. यहां जिस कॉरिडोर बनने की चर्चा है उसका प्रस्ताव समाजवादी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आया था. इसके लिए मकान अधिग्रहण का काम भी शुरू हुआ था. भाजपा ने स्थल की सुंदरता, हेरिटेज और इतिहास सबको बर्बाद कर दिया. विश्वनाथ धाम परिसर में एक बड़ा पुराना वृक्ष था, उसे क्यों गिरा दिया ?.

Related Articles

Back to top button