
Desk: आज देश में 5 जी सेवाओं की शुरुआत हुई. पीएम मोदी नें देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत की साथ ही इसको लेकर कई बातें कही. पीएम नें कहा कि देश में ये अवसर अपनी काबिलियत को दुगना करने का है. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि कि हिंदुस्तान का 1 G से 5 G तक का सफर मुस्किल रहा. आज हिंदुस्तान विकसित देशों की श्रेणी में है. दो सालों में लगभग सभी राज्यों में 5 G नेटवर्क की पहुंच होगी.
वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव नें 5जी को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा. पूर्व सीएम नें तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी शासन काल में देश और प्रदेश की जनता को पहले से ही जनता को 5जी का लाभ मिल रहा है. अखिलेश यादव नें ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है :गरीबी,घोटाला,घपला,घालमेल,गोरखधंधा.
भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है :
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 1, 2022
G = गरीबी
G = घोटाला
G = घपला
G = घालमेल
G = गोरखधंधा
साथ ही योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष नें सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ये हमला ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में बुलडोजर कार्रवाई मामले पर किया और कहा कि भाजपा के शासन-प्रशासन के अहंकार का प्रतीक है. बुलडोज़र बीजेपी के अहंकार का प्रतीक है. घरवाले ही घर का मोल समझते हैं. पूर्व सीएम नें ये हमला तब बोला है जब प्रदेश में सरकार कई मामलों में बुलडोजर कार्रवाई कर रही है.