रफ्तार का कहर : पेड़ से टकराई बारातियों को ले जा रही बोलोरो, चार लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

यूपी के बांदा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है यहां शादी समारोह से बारातियों को ले जा रही बोलोरो अपना नियंत्रण खो बैठी और पेड़ में जा टकराई, जिससे ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई

यूपी के बांदा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है यहां शादी समारोह से बारातियों को ले जा रही बोलोरो अपना नियंत्रण खो बैठी और पेड़ में जा टकराई, जिससे ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल बारातियों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है.

यह दर्दनाक हादसा बदौसा थाना क्षेत्र में तुर्रा गांव के पास हुआ है जहां आज सुबह तकरीबन 5 बजे तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव के निवासी राजू सिंह के बेटे अंकित की बारात बदौसा थाना क्षेत्र के कुरहू गांव गई थी, देर रात जयमाल कार्यक्रम के बाद 7 बारातियों को लेकर एक बोलेरो निकली थी जैसे ही बोलेरो बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा के पास पहुंची अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ड्राइवर राजू वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई.

इस हादसे में ड्राइवर राजू तिवारी सहित चार लोगों की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से तीन घायलों को कानपुर रेफर किया है.

Related Articles

Back to top button