सपा के राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलन का होगा आयोजन, 24 के चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी होगी चर्चा

समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ये कार्यक्रम दो दिन आयोजित होना है जिसकी तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं.

Desk: समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ये कार्यक्रम दो दिन आयोजित होना है जिसकी तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं. 28 सितम्बर को सपा का राज्य सम्मेलन आयोजित होगा वहीं 29 सितंबर को सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का भी निर्वाचन किया जाएगा. इस सम्मेलन में पार्टी कई बिंदुओं पर चर्चा करेगी.

इस सम्मेलन में सपा के राजनीतिक,आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव पारित होंगे. सपा की अपनी भूमिका की दिशा भी सुनिश्चित होगी. इस सम्मेलन 2024 को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी. पार्टी की ओर से सामनें आई जानकारी में कहा गया है कि सक्रिय सदस्यों से ही सम्मेलन के प्रतिनिधि चुने जाएगें. राष्ट्रीय,राज्य स्तर के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होंगे.

इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी रामगोपाल यादव को सौंपी गई है. इस सम्मेलन में प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा होगी. शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली, बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी चर्चा सपा करेगी.आपको बता दें कि सपा लगातार प्रदेश के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ हमलावर है. सपा सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

Related Articles

Back to top button