सपा के रामगोपाल यादव का BJP सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “विपक्षियो को मारा जा रहा है…”

रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए मुख़्तार अंसारी की मौत को साजिश करार दिया है और इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के सियासत में गहमा गहमी का माहौल नजर आ रहा है। इस मामले पर अब पक्ष हो या विपक्ष, सबकी प्रतिक्रियाएं आने लगी है। इस बीच सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया भी सम्मन आई है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मुख़्तार अंसारी की मौत को साजिश करार दिया है और इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

दरअसल, शुक्रवार यानी 29 मार्च को प्रोफेसर रामगोपाल यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद में आए थे। इस दौरान मीडिया से उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस बेच मुख़्तार के मौत पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि, “यह बात मुख्तार अंसारी जी ने कोर्ट में पेशी के दौरान लिखित रूप से कहा था जिस तरह से उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनका बेटा गया मिलने जेल में और अस्पताल में भी उनसे मिलने नहीं दिया। तो यह संदेह तो उत्पन्न करेगा ही। क्या कभी ऐसा होता है की किसी को अपने परिवार से भी मिलने नहीं दिया जाए। यह अजीब स्थिति है, अब तो लोगों को डर लगने लगा है की जेल में जाकर किसी भी विरोधी को मारा जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि, “यह बताइए उनकी मृत्यु के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में सब जगह दफा 144 लगा दी फ्लैग मार्च हो रहा है। गवर्नमेंट के सामान्य मौत पर कभी जनता में आक्रोश होता है क्या। अगर आक्रोश है और सरकार महसूस कर रही है, तो इसका मतलब साफ़ है, सरकार के अंदर डर का माहौल है। इसीलिए तो ये सारी तैयारी की जा रही है।”

इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का भी विरोध किया है। BJP सरकार पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि, “विपक्षियो को मारा जा रहा है।” वहीँ उनसे जब मुरादाबाद के सहारनपुर से सांसद एचडी हसन के टिकट काटने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, सपा के दोबारा से प्रत्याशी वही होते लेकिन पत्र पहुंचने में देरी हो गई।

Related Articles

Back to top button