सपा का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम,अखिलेश बोले- समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा याद है

अखिलेश यादव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र जैसा खिलाड़ी दूसरा नहीं हुआ है.सपा के कामों को बीजेपी सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया.

बांदा- बांदा में सपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम हुआ. प्रशिक्षण शिविर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे. प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधन भी किया.

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मजबूती से लगना होगा. समाजवादियों का काम ही उनका नाम है. समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा याद है.

कालिंजर की कहानी कोई भूल नहीं सकता है. तोप फटी और शेरशाह सूरी उसी में जल गया था. मंदिरों के इतिहास में गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई देती है.

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र जैसा खिलाड़ी दूसरा नहीं हुआ है.सपा के कामों को बीजेपी सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया.

बीजेपी की सरकार ने काम आगे नहीं बढ़ाए. हमने बुंदेलखंड के किसानों की मदद की थी. क्या आज किसानों की आय दोगुनी हुई?.

सरकार 30 करोड़ पौधे लगाने का बात कर रही.सरकार सिर्फ कागजों पर पौधे लगा रही.हमने सदन में आवारा सांडों की बात उठाई.
बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे में बनाया,हमारी नकल की.

बता दें कि 2024 की तैयारियों को लेकर और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्री देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

Related Articles

Back to top button
Live TV