श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट और अराजकता के माहौल के बीच श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एशिया कप 2022 की मेजबानी करने से मना कर दिया है। जिसके बाद कयास लगाये जा रहे है कि एशिया कप 2022 की मेजबानी करने का मौका भारत या यूएई को मिल सकता है।
बता दे कि एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल अगस्त सितंबर में श्रीलंका में होना था। और 2016 के बाद यह दूसरा मौका है जब ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दे कि इससे पहले 2018 में एशिया कप ODI फॉर्मेट में खेला गया था। जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।
वहीं इस टूर्नामेंट में 6 टीमे हिस्सा लेगी। जिसमें से अबतक 5 टीमों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि छठी टीम पर फैसला क्वालीफायर्स से होगा। हालांकि अभी तक एशिया कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।