अजब-गजब : लोकसभा चुनाव में सब्जी बेंच कर वोट मांग रहे पद्म श्री पा चुके नेताजी

प्रचार में नेता किस हद तक जा सकते हैं इसका अंदाजा चेन्नई के तिरुचिरापल्ली से सामने आए मामले से लगाया जा सकता है। एक नेताजी जो समाजसेवा के लिए पद्म श्री पा चुके हैं वो भी मैदान में हैं और सब्जी बेंचकर वोट मांग रहे हैं। उनका ये अंदाज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है।

लोकसभा चुनाव 2024: प्रचार में नेता किस हद तक जा सकते हैं इसका अंदाजा चेन्नई के तिरुचिरापल्ली से सामने आए मामले से लगाया जा सकता है। एक नेताजी जो समाजसेवा के लिए पद्म श्री पा चुके हैं वो भी मैदान में हैं और सब्जी बेंचकर वोट मांग रहे हैं। उनका ये अंदाज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है।

के एस दामोदरन को केन्द्र ने 2022 में पद्म श्री से नवाजा गया था। उन्होंने शहरी और ग्रामीण अंचलों में लोगों की सेवा करके अपना जीवन खपाया है। दामोदरन ने इस लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया है। वो सब्जियां बेंचते हुए लोगों से वोट मांग रहे हैं।

दामोदरन बताते हैं कि उन्होंने समाजसेवा का हवाला देकर कई पार्टियों से टिकट मांगा था। लेकिन जब कहीं से नहीं मिला तो निर्दलीय नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि वो समाजसेवा को अच्छे तरीके से करना चाहते हैं। इसलिए नामांकन किया है।

Related Articles

Back to top button