
लखनऊ- घोसी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत हुई. इस शानदार जीत के बाद भारत समाचार से घोसी विधायक सुधाकर सिंह ने खास बातचीत की है.
सुधाकर सिंह चुनाव जीतने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे और भारत समाचार से खास बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा कि जीतकर उन्हें काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है.शपथ को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि आलाकमान की तय करेंगे.
ग्रेटर नोएडा- हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, किया विरोध प्रदर्शन, सैंकड़ों वकीलों ने रोड जामकर किया विरोध प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के आह्वान पर किया प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने 15 मिनट रोड जाम कर किया प्रदर्शन, हापुड़ की घटना में… pic.twitter.com/Y1vEYRlyjI
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 13, 2023
आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर पूछे गए सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि जो हो रहा है उसको आप देख ही रही रहे हैं.
2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि 2024 के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले से हमारे मित्र है.