Sushant Rajput Death Anniversery : सुशांत की बहन ने सुशांत को याद कर किया इमोशनल पोस्ट, उमड़ पड़ा फैंस का प्यार

बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने वाले दिग्गज कलाकार सुशांत सिंह राजूपत को गए हुए आज 2 साल हो गए। आज ही के दिन साल 2020 में 14 जून को सुशांत को उनके मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाया गया था. सुशांत ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी थी, या उनका मर्डर हुआ था ये आज भी गुत्थी की तरह ही है? सुशांत के मौत के पीछे का राज़ आज तक नहीं खुला।

आज उनकी Death Anniversery पर उनकी बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट डाली है। जिसे पढ़कर लोग फिर से सुशांत के जस्टिस की मांग कर रहे है। कृति ने जो पोस्ट कि वो उस वक़्त की है जब सुशांत एक इवेंट में गये थे और वह उनसे एक गुब्बारे बेचने वाले बच्चे ने सेल्फी के लिए ज़िद्द की थी , सुशांत ने उस बच्चे के साथ फोटो भी ली और उससे बातचीत भी की। सुशांत कभी भी किसी में कोई भी फर्क नहीं करते थे।

Related Articles

Back to top button