UP सरकार पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्या, बोले- BJP अच्छे से जानती है वाहवाही लूटना

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा से सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा से एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनसंख्या नियंत्रण में मुख्यमंत्री के बयान पर जताई आपत्ति जताई है.

Desk : यूपी विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा से सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा से एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनसंख्या नियंत्रण में मुख्यमंत्री के बयान पर जताई आपत्ति जताई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम का बयान आश्चर्यचकित करने वाला नहीं है, हम दो हमारे दो का फार्मूला आज का नहीं है. ये फार्मूला 1980 से चला रहा, नई बात नहीं है.

मौर्य ने कहा कि वाहवाही लूटना भाजपा को अच्छे से आता है एक वर्ग बीजेपी के लोगों की आंखों में चुभ रहा है, जबकि मुख्यमंत्री का दिल बड़ा होना चाहिए सीएम के लिए विशेष वर्ग मायने नहीं रखना चाहिए, मुख्यमंत्री के लिए लिए सब बराबर होना चाहिए.

गौर हो कि आज विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने सनसँख्या नियत्रण पखवाड़ा मानाने का ऐलान किया है, इसको लेकर आज लखनऊ से बाइक रैली को रवाना भी किया गया. जहाँ पर सीएम ने बढ़ती जनसँख्या को लेकर कई साड़ी बातें कहीं थी.

Related Articles

Back to top button