UP: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, हिंदू महासभा ने दर्ज कराई शिकायत, अखिलेश यादव से एक्शन की मांग

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सियासत तेज हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रया सामने आ रही है।

लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सियासत तेज हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रया सामने आ रही है। इसी बीच हिन्दू महासभा ने हजरंतगंज कोतवाली में स्वामी प्रसाद के बयान के खिलाफ तहरीर दी है और गिरफ्तारी की मांग की है। हिंदू महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ प्रदर्शन का भी ऐलान किया है।

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का हिंदू संगठनों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने स्वामी प्रसाद के बयान के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के संपत्ति की जांच की भी मांग की है। इतना ही नहीं शाम 4 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू महासभा प्रदर्शन भी करेगा। हिंदू महासभा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी स्वामी प्रसाद पर एक्शन लेने की मांग की है।

गौरतलब है कि, बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने रामचरितमानस के रचयिता को अप्रत्यक्ष तौर पर ढोंगी बताया और कुछ चौपाइयों का सन्दर्भ देते हुए उन्हें तुलसी के रामचरितमानस को बैन करने की बात कही है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Vertikální záhony: Skvělá