
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत आज अपना चौथा मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े साथ बजे खेलेंगी। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में आपनी जगह बानने के लिए इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराने के साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा
बताया जा रहा है कि आज के मैच में पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पंसद केरेंगे। टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में शायद ही टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे।
आपको बता दे कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने तीसरे मैच को जीतकर शानदार वापसी की है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को इस मुकाबले में 66 रनों से हराया था।