बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने खुलासा किया कि वह केराटोसिस पिलारिस नामक त्वचा की बीमारी से पीड़ित हैं। यामी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्तूबर में लिखा था कि ये समस्या उन्हें एडल्ट ऐज से है और और इसका कोई इलाज नहीं है।
जिसके बाद अब यामी ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी इस बीमारी के बारे मे बात की है और बताया कि सेट पर इसे छिपाने की कोशिश रहती है। इसके साथ ही यामी ने बताया कि पोस्ट लिखने के बाद उन्होंने खुद को आजाद महसूस किया। उन्होंने आगे कहा कि उस दिन से लेकर पोस्ट डालने तक का सफर चुनौतीपूर्ण था।
जब लोग मुझे शूट पर देखते थे, तो वे इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे छुपाया जाना चाहिए। यह मुझे बहुत प्रभावित करता था। आपको बता दे कि यामी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत विक्की डोनर से की थी। और उन्होंने इसी साल निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की है।