2025 तक देवभूमि को ड्रग फ्री करने का रखा लक्ष्य, प्रदेश में तेजी से चल रहा कैंपेन- सीएम धामी

दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ कानून व्यवस्था और देश को ड्रग फ्री बनाने की दिशा में राज्यों द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर एक बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।

देहरादून. दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ कानून व्यवस्था और देश को ड्रग फ्री बनाने की दिशा में राज्यों द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर एक बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।

सीएम धामी ने इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह को धन्यवाद करते हुए कहा कि नशे के बढ़ते काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी राज्यों को नशे पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा के प्रदेश में पहले ही 2025 तक देवभूमि को ड्रग फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस दिशा में प्रदेश में तेजी से कैंपेन चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में 2025 तक नशे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड पुलिस, एसटीएफ और ए एन टी एफ को जिम्मेदारी दी है।

जिन्होंने अब तक नशे का काला कारोबार कर रहे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की है। इस साल भी अब तक 500 से ज्यादा कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमे 700 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि इस साल अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगो को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई है।

Related Articles

Back to top button