BJP पर निशाना साधते हुए मायावती ने UCC का किया समर्थन, कहा- एक कानून से देश मजबूत होगा

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर UCC पर बयान दिया. उन्होंने UCC का समर्थन करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाया. मायावती ने साफ किया कि हमारी पार्टी UCC के विरोध में नहीं है.

लखनऊ; बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर UCC पर बयान दिया. उन्होंने UCC का समर्थन करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाया. मायावती ने साफ किया कि हमारी पार्टी UCC के विरोध में नहीं है. इस कानून से देश मजबूत होगा. मायावती ने कहा लेकिन बीजेपी UCC को इस तरह से थोपना चाहती है…यह ठीक नहीं है.

बसपा सुप्रीमो ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि UCC से जुड़े सभी आयामों पर विचार होना चाहिए. देश में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग हैं, सभी की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि UCC को जबरन थोपना सही नहीं है. हमारा विरोध UCC को लागू करने के तरीके पर है.

समान कानून से देश मजबूत होगा- मायावती
बसपा सुप्रीम ने कहा कि हम UCC के खिलाफ नहीं हैं. सहमति से UCC कानून लाया जाना चाहिए. UCC में धार्मिक भेदभाव नहीं होना चाहिए. UCC लागू करने के BJP के मॉडल पर असहमति है. सरकार बल चुनाव के लिए UCC के जरिए ध्यान भटकाना चाहती.

Related Articles

Back to top button