Tech News : वाई फाई कोई भी कर लेता है एक्सेस ? इस तरीके से सेट करें स्ट्रांग पासवर्ड

आज का समय पूरी तरीके से डिजिटल है. लगभग सारे काम हम आज के समय में ऑनलाइन ही करते है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है डाटा, कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम जाने अंजाने में अपने फोन का हॉटस्पॉट ऑन ही भूल जाते है जिससे कोई और अपने वाई फाई के माध्यम से हमारा सारा डाटा खपत कर जाता है.

Desk : आज का समय पूरी तरीके से डिजिटल है. लगभग सारे काम हम आज के समय में ऑनलाइन ही करते है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है डाटा, कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम जाने अंजाने में अपने फोन का हॉटस्पॉट ऑन ही भूल जाते है जिससे कोई और अपने वाई फाई के माध्यम से हमारा सारा डाटा खपत कर जाता है. जिससे हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए सबसे ज्यादे जरुरी है स्ट्रांग पासवर्ड की. अगर हम स्ट्रांग पासवर्ड का उपयोग करते हैं तो कोई अन्य हमारे डाटा को चुरा नहीं पाता.


हालांकि सिर्फ वाई फाई के लिए ही नहीं बल्कि सभी प्लेर्फोर्म पर हमें सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड रखना चाहिए जिससे हम किसी फ्रॉड के शिकार न हों. आइये आपको बताते है कि किन छोटे और आसान तरीके से आप अपने हॉटस्पॉट का और साथ ही अपने अन्य प्लेटफार्म का पासवर्ड स्ट्रांग रख सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ टिप्स फॉलो करके आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.

  • हमेशा कोशिस करे की आप अपने पासवर्ड में अपने मोबाइल नंबर का प्रयोग न करें.
  • अपने नाम का उपयोग अपनने हॉटस्पॉट पासवर्ड के तौर पर न करें.
  • कोशिश करें कि आपका पासवर्ड लम्बा हो और न्यूमेरिक के साथ साथ स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग हो.
  • अमूमन हम 6 डिजिट का पासवर्ड रखते हैं जो एक सामन्य पासवर्ड है और इसे आसानी से हैक किया जा सकता है.
  • कोशिश करें कि अपने पासवर्ड में अल्फ़ा न्यूमेरिक के साथ साथ स्पेशल कैरेक्टर जरूर हो.
  • अल्फाबेट उपयोग करते वक्त ध्यान दें कि कुछ अल्फ़ाबेट स्माल हो तो कुछ कैपिटल हों.
  • ध्यान रखे कि आप एक ही पासवर्ड लम्बे समय तक न रखे.
  • समय समय के अंतराल पर आप अपना पासवर्ड बदलते रहें.
  • सुरक्षा की दृश्टिकोण से जितना लम्बा पासवर्ड होगा वो सुरक्षित होगा.

इस कुछ खास टिप्स और छोटी जानकारी के माध्यम से आप अपने हॉटस्पॉट समेत अन्य एप्लीकेशन को सुरक्षित रख सकते हैं. जिससे आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV