Desk : आज के समय में मोबाइल हमारा सबसे अच्छा दोस्त है. हर कोई अमूमन दिन भर में अपना अच्छा खासा समय मोबाइल के साथ गुजारता है. लेकिन फोन को सुरक्षित रखना भी हमारे लिए बेहद जरुरी है. जिसके लिए हम मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये कवर कितना ठीक है हमारे फोन के लिए ये भी जान लीजिए. आज हम आपको बताने जा रहे है कि मोबाइल कवर जितना सुरक्षित फोन को रखता है ठीक इससे उलट इसका नुकसान भी आपके फोन पर पड़ता है. आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वो कौन कौन सी समस्याएं हैं जो आपके मोबाइल फोन में आ सकती आपके प्रोटेक्शन कवर के कारण…
हीट होने की समस्या
जो कवर हम अपने मोबाइल फोन में लगाते हैं वो हार्ड प्लास्टिक या फिर रबर के बने होतें जो की काफी हार्ड माने जाते हैं. इस वजह से प्रोसेसिंग के दौरान फोन से जनरेट हुई हीट बाहर नहीं निकल पाती और फोन के हीट होने की सम्भावना ज्यादे होती है.
फोन के परफॉरमेंस पर असर
जानकारों का मानना है कि जब तक फोन सामान्य तापमान में रहता है काफी बेहतर तरीके से काम करता है, परफॉरमेंस के दौरान मोबाइल में हीट उत्पन्न होती है जो की मोबाइल कवर के कारण बाहर नहीं निकल पाती और फोन की परफॉरमेंस में गिरावट देखने को मिलती है.
चार्जिंग में असर
फोन के कवर के कारण चार्जिंग की भी समस्या आ सकती है. कभी कभी फोन लगातार चलाने के बाद हम उसे तुरंत चार्जिंग में लगा देते है, चुकी लगातार उपयोग हुआ फोन हीट होता है और कवर या केस के कारण हीट बाहर नहीं आ पाती जिससे फोन प्रॉपर काम नहीं करता और चार्जिंग भी स्लो होने लगती है.
नेटवर्क पर असर
फोन कवर उपयोग करने से फोन में लगे कई सेंसर अच्छे तरीके से काम नहीं कर पाते और कनेक्टिविटी की समस्या आने लगती है. दरअसल हमे लगता है कि ये प्रॉब्लम हमारे लेकिन ये समस्या मोबाइल में लगे केस के कारन आती है.
स्क्रैच की प्रॉब्लम
फोन में लम्बे समय से लगे केस या कवर के कारण फोन के कई हिस्सों में धूल है, जिससे कि फोन की बॉडी में स्क्रैच आने की सम्भावना होती है.