Tech News : पोस्ट को पिन करने के साथ इतने समय की बना पाएंगे रील, जानें क्या हैं इंस्टाग्राम के नए फीचर्स

इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे ज्यादे प्रचलित फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है. यूज़र्स इंस्टाग्राम पे तमाम प्रकार के वीडियोज और फोटोज अपने फ्रैंड्स के साथ साझा करते हैं. इसी के साथ युवा रील्स के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी भी दुनिया को दिखाते है और साझा करतें हैं.

Desk : इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे ज्यादे प्रचलित फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है. यूज़र्स इंस्टाग्राम पे तमाम प्रकार के वीडियोज और फोटोज अपने फ्रैंड्स के साथ साझा करते हैं. इसी के साथ युवा रील्स के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी भी दुनिया को दिखाते है और साझा करतें हैं.


इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर दी है. अब यूज़र्स 90 सेकण्ड्स की रील्स बना सकेंगे. इसी के साथ कई अन्य नए फीचर इंस्टाग्राम ने जोड़े है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट दी. इंस्टाग्राम ने कहा है कि अब यूज़र्स अब 90 सेकण्ड्स की रील्स बना सकते हैं, साथ ही अपनी आवाज का इस्तेमाल कर भी रील्स बना सकते है. इन सब फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको अपने एप को अपडेट करना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कौन कौन से फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

रील्स की अवधि बढ़ी

अब इंस्टाग्राम पर आप 90 सेकण्ड्स की रील्स सकेंगे. इससे रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स अपनी प्रतिभा और अच्छे तरीके से दिखा पाएंगे. इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग में जानकारी देते हुए कहा कि अब हम रील्स बनाने की समयावधि बढ़ा रहे हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना क्रिएटर्स काफी पसंद है. यही कारण है कि इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स का ध्यान रखते हुए अब रील्स बनाने की समय सीमा को बढ़ा दिया है.

पिन होगी पोस्ट

अब आप अपने प्रोफाइल पर अपनी पसंदीदा 3 पोस्ट को पिन कर सकेंगे. इंस्टाग्राम का ये फीचर यूज़र्स को बेहद पसंद आ रहा है. दरअसल इंस्टाग्राम पर आप आप अपने फेवरेट 3 पोस्ट या रील्स को अपने प्रोफाइल पर सकेंगे. आपको बता दें कि ट्वीटर और फेसबुक पर ये विकल्प पहले से मौजूद है, लेकिन वह पर आप सिर्फ एक पोस्ट ही पिन कर सकते हैं. इंस्टाग्राम एक कदम आगे बढ़ते हुए 3 पोस्ट पिन करने का विकल्प दे रहा है.

रील्स में इन्क्लूड होगी आपकी वॉइस

अपने इंस्टाग्राम रील्स में अब आप आप अपनी आवाज़ इनबिल्ड कर सकते हैं. इससे पहले रील्स पर उपलब्ध आवाज़ पर ही यूज़र्स रील्स बनाते थे. लेकिन अब यूज़र्स अपनी आवाज़ में रील्स बना सकेंगे. इंस्टाग्राम ने कहा है कि यूज़र्स रील्स में आवाज़ इनविल्ड करते हुए ध्यान दे कि उनकी आवाज़ ठीक से रिकॉर्ड हो क्यों कि संभव है कि उसपे अन्य लोग भी रील्स बनाये.

Related Articles

Back to top button