मछली खाने की चीज है क्यों न खाएं, तेजस्वी बोले BJP वालों का टेस्ट ले रहा

बीजेपी ने यह कहा कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तो तेजस्वी ने पलटवार किया

बिहार में महागठबंधन की कमान संभाले हुए तेजस्वी यादव लगातार सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उनका हेलीकाॅप्टर से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के साथ मछली रोटी व मिर्ची खा रहे थे। बीजेपी ने यह कहा कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तो तेजस्वी ने पलटवार किया और कहा कि मछली खाने की चीज है तो क्यों न खाएं, मै तो बीजेपी वालों का IQ टेस्ट ले रहा था।
तेजस्वी ने 8 अप्रैल को एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी साझा की। जिसमें लिखा चुनाव में लगातार रैलियों की वजह से खाने-पीने का समय नहीं मिल पाता है। इसलिए वो हेलीकाॅप्टर में ही 10-15 मिनट निकालकर खाना खा लेते हैं। इस वीडियो में उन्होंने थाली दिखाई और बताया कि ये चेचरा मछली है, जो कोसी और मिथिलांचल में पाई जाती है। सहनी ने भी इस वीडियो में अपनी थाली दिखाते हुए विरोधियों पर तंज कसा, कहा कि हमारा ये वीडियो देखकर कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। बीजेपी नेताओं ने उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तो आप ही समझिए।
जानिए कौन हैं मुकेश सहनी
मुकेश सहनी मूल रुप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उन्होंने कॅरियर की शुरुआत स्टेज डिजाइनर के तौर पर की थी। 2015 में उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया। इसके विकासशील इंसान पार्टी बनाई। 27 मार्च 2022 तक वो बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन ंमंत्री भी रहे। उनकी पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन एक सीट भी नहीं जीते थे।

Related Articles

Back to top button