
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें राज्य के स्वच्छ मुख अभियान के लिए ‘स्माइल एंबेसडर’ नियुक्त किया है. इस मौके पर स्वच्छ मुख अभियान के लिए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
उसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारा चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वच्छ मुख अभियान के तहत एक मौखिक स्वास्थ्य मिशन चला रहा है जिसके लिए अगले 5 सालों के लिए सचिन तेंदुलकर अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में हेल्थ को बढ़ावा भी देंगे. देवेंद्र फडणवीस ने बाकी सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए कहा कि कई बड़ी हस्तियां कैंसर पैदा करने वाले उत्पादों को बढ़ावा दे रही हैं वहीं क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर कभी भी ऐसे किसी विज्ञापन में नहीं दिखाई दिए हैं. उन्होंने युवाओं में जागरूकता पैदा करने का फैसला लिया है.