तेरी रेवड़ी मेरी रेवड़ी: PM के रेवड़ी वाले तंज पर Kejriwal का पलटवार, कहा- रेवड़ियां तो वो लोग बांट रहें जो…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है.

Desk : राजनीति के गलियारे में वाद प्रतिवाद में कब कौन सा शब्द सुर्खियां बटोरने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पर फ्री की रेवड़ी बाटने को लेकर तंज कसा, इस तंज पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया, जिसके बाद से राजनीतिक गलियां गर्म होने लगी है.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम के इस तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि रेवड़ियां तो वो लोग बांट रहे हैं, जो अपने लिए हजारों करोड़ रुपये का विमान खरीद रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं. देशभर में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क था वैसे ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत थी, 18 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद था, आज हमने अगर इन बच्चों का भविष्य ठीक किया तो मैं क्या गुनाह कर रहा हूं? ये फ्री की रेवड़ी क्या होती हैं मैं आपको बताता हूं एक कंपनी ने कई बैंक से लोन लिया और पैसे खा गए बैंक दिवालिया हो गया और उस कंपनी ने एक राजनैतिक पार्टी को कुछ करोड़ों रुपये का चंदा दे दिया और उस कंपनी के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया. आगे सीएम ने कहा कि जनता की भलाई के काम करना रेवड़ियां बांटना नहीं है. लोन लेकर भागने वाले पर एक्शन ना लेना और अपने दोस्तो को ठेके देना ये होता है रेवड़ियां बांटना.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है.

पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना होगा, उन्होने आगे कहा कि हम और हमारी सरकार कोई भी निर्णय लेती है तो इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होती है कि इससे देश का विकास और तेज होगा, लेकिन आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है जो राष्ट्र के लिए और आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक है.

गौर हो कि आज पीएम मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. जहां पर लोगो को संबोधित करते हुए कई सारी बड़ी बातें कहीं. पीएम ने कहा कि कि पहले की सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था, आज औसतन 200 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है. साथ ही पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है, ये अभूतपूर्व है.

Related Articles

Back to top button