दिल्ली और लखनऊ की हवा और हो रही जहरीली, AQI के स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी

वो 272 हो गई है. तालकटोरा, लालबाग की हवा बेहद खराब की श्रेणी में है. अगले चार-पांच दिनों तक वायुमंडल में सुधार नहीं होगा.

लखनऊ- दिवाली का त्योहार काफी नजदीक हैं, और इसी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की भी हवा काफी ज्यादा खराब होती जा रही है. राजधानी में हवा की सेहत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है.

शहर का औसत वायु गुणवत्ता की जो माफ हैं वो 272 हो गई है. तालकटोरा, लालबाग की हवा बेहद खराब की श्रेणी में है. अगले चार-पांच दिनों तक वायुमंडल में सुधार नहीं होगा. लालबाग में AQI 349, गोमती नगर में AQI 215 हो गया है. कुकरैल पिकनिक स्पॉट में AQI 250 दर्ज किया गया है.

वहीं बात की जाए देश की राजधानी दिल्ली की तो, दिल्ली की भी हवा काफी ज्यादा खराब हो गई है. दिल्ली की जहरीली हवा का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंचा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रिपोर्ट जारी की है.

Related Articles

Back to top button