अखिलेश यादव सरकार पर हुए हमलावर, कहा- ‘सरकार की संवेदनहीनता कम नहीं हो रही’

कल अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दो को लेकर सपा प्रमुख सरकार को घेरते रहते है. आज उन्होने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

Desk : आज सुबह खबर आई कि कल से कई सारे प्रतिदिन उपयोग होने वाले उत्पादों पर जीएसटी का बोझ लदने जा रहा है जिससे आम आदमी को महंगाई का एक बड़ा झटका लगेगा. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

आज सपा अध्यक्ष और प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई की मार से जनता की बुरी हालत है, जनता परेशानी में है, हुक्मरान बेफिक्र हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि गरीब,मध्यम वर्गीय परिवारों का बुरा हाल है, घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट हैं. भाजपा सरकार की संवेदनहीनता कम नहीं हो रही है. खाद, बीज, कृषि यंत्र सभी महंगे हैं. मोबाइल, कार खरीदना महंगा हो गया है.

गौर हो कि कल अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दो को लेकर सपा प्रमुख सरकार को घेरते रहते है. आज उन्होने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button