
लखनऊ: आस्ट्रियाई प्रतिनिधि मंडल आज ताज नगरी पहुँच ताज महल का दीदार किया. आस्ट्रिया का प्रतिनिधिमंडल आगरा घूमनें आया था जिन्होंने ताज महल समेत अन्य जगहों पर घुमा और आनंद लिया.
आस्ट्रियाई प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए आगरा के मेयर नवीन जैन उपस्थित रहे और ताज नगरी का दीदार कराया। आगरा का ताज महल देख कर आगंतुक प्रतिनिधिमंडल खासा उत्साहित था और घूमने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की.
प्रतिनिधिमंडल के आवभगत में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी गयी. आगरा के मेयर नवीन जैन ने बताय कि “आगरा एक ऐतिहासिक नगरी है. आज आस्ट्रियाई प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, इस दौरान हमने उनका स्वागत किया। ख़ुशी हुई जब उन्होंने कहा कि आगरा काफी बदल गया है. आगरा के के विकास के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे.”
गौरतलब है कि आये दिन अन्य देशों से मेहमान आते रहते हैं. ताज का दीदार करना इस कदर तक लोगों को पसंद इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है.