बुलंदशहर में एक राष्ट्रीय पार्टी के जिला मंत्री डॉ संजीव अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष पर पद दिलाने के नाम पर लक्जरी गाड़ी लेने के कथित आरोप लगाये है. जिलाध्यक्ष जब पद दिलाने में नाकाम रहे तो गाड़ी के पैसे वापस देने का डॉ अग्रवाल को ऑफर दिया. गाड़ी की रकम के 5 लाख रूपये वापस करके जिलाध्यक्ष बेशर्मी की चादर तानकर सो गये और बाकी रकम देने से इंकार कर दिया. पूरे मामले को लेकर दो ऑडियो वायरल है डॉ0 संजीव अग्रवाल बुलंदशहर आईएमए के प्रेसीडेंट भी है. भारत समाचार इन ऑडियो की पुष्टि नही करता.
बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बे के मूल निवासी डॉ0 संजीव अग्रवाल ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद जिले में ही मेडीकल प्रैक्टिस शुरू की थी. लंबे संघर्ष के बाद उन्होने मरीजों की सेवा करके नाम कमाया और कई साल पहले एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ गये थे. अपनी कर्मठता और सेवा के बदले उन्हें जिला संगठन में जिला मंत्री का पद मिला. करीब डेढ़ साल पहले जिलाध्यक्ष ने उन्हें युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया. पार्टी हाईकमान को भेजी शिकायत में डॉ0 संजीव अग्रवाल ने इसका विस्तार से वर्णन किया है.
पार्टी में ‘पद के बदले पैसा’ जैसे कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए डॉ0 संजीव अग्रवाल ने लिखा है कि जिलाध्यक्ष ने ‘युवामोर्चा जिलाध्यक्ष’ का पद दिलाने के लिए उनसे 20 लाख रूपये की रकम मांगी. डॉ0 संजीव अग्रवाल ने उनका ऑफर स्वीकारते हुए उन्हें नकद रकम के बदले एक लक्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर यूपी13बीक्यू-4700 है, (कीमत करीब 20 लाख) खरीदकर दे दी. यह गाड़ी डॉ0 संजीव अग्रवाल के दोस्त अतुल के नाम पंजीकृत है. यह गाड़ी आजकल जिलाध्यक्ष खुद इस्तैमाल करते है.
जिलाध्यक्ष जब युवामोर्चा में डॉ0 संजीव अग्रवाल को पद नही दिला सके तो उन्होने उन्हें विधानसभा का टिकट ऑफर किया लेकिन वह इस वायदे को पूरा करने में भी नाकाम रहे. डॉ अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि गाड़ी वापिस मांगने पर जिलाध्यक्ष ने उन्हें गाड़ी के पैसे वापस देने के लिए कहा. बार-बार तकादा करने पर उनके साथ गाली-गलौज की गयी.
पार्टी के प्रतिष्ठित लोगो के दखल से लंबे समय बाद जिलाध्यक्ष ने उन्हें 5 लाख रूपये विनोद के जरिये भिजवाये. लेकिन बाकी पैसो के लिए वह लंबे समय से लगातार आजकल कर रहे थे. अंतत: जिलाध्यक्ष ने पैसे देने के इंकार कर दिया. डॉ अग्रवाल ने जब मामले की शिकायत करने की बात कही तो जिलाध्यक्ष ने कहा कि कहीं भी शिकायत कर लो, मैं किसी से नही डरता.
डॉ0 अग्रवाल ने इस मामले की लिखित शिकायत पार्टी हाईकमान के अलावा वेस्ट यूपी के संगठन अध्यक्ष और सह-संगठन महामंत्री से की है. इस मामले में पार्टी की ओर से 6 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला है. पार्टी के बड़े नेताओं से इस मामले में फोन पर बात करने की कोशिश की गयी लेकिन किसी ने फोन नही उठाया.
Report- Manoj Kumar