पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुआ यूपी में लोकतंत्र का महापर्व, 58 सीटों पर 623 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद..

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही यूपी में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का श्री गणेश हो गया है। आज पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा पर मतदान हो रहा है। आपको बता दे की 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 58 विधानसभा में से 53 पर विजय पताका फहराई थी। इस बार किसान आंदोलन के बाद माहौल बदला हुआ है। और बीजेपी के लिए इस बार अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने जी एक बड़ी चुनौती होगी। पश्चिम में सपा आरएलडी गठबंधन बीजेपी को बड़ी चुनौती मिल रही है।

यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। शाम 6 बजे तक 58 सीटों पर मतदान होगा, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इन 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में लगभग 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। जबकि सुरक्षा के मद्देनज़र अर्धसैनिक बलों की 412 कंपनियों के 50,000 जवान तैनात किए गए है।

Koo App
पहले मतदान, फिर जलपान आज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। #PowerofOneVote Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 10 Feb 2022

इन विधानसभा क्षेत्र में पड़ रहे वोट

कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना में मतदान

चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में मतदान

खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना में वोटिंग

हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ में मतदान

मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत में वोटिंग

लोनी, मुरादनगर और साहिबाबाद में मतदान

गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ में वोटिंग

गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद में वोटिंग

बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर और डिबाई में मतदान

शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली में मतदान

छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास, छाता, मांठ में वोटिंग

गोवर्धन,मथुरा, बलदेव, एत्मादपुर, आगरा कैंट में वोटिंग

आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण में वोटिंग

फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़, फतेहाबाद,बाह सीट पर वोटिंग।

Related Articles

Back to top button