नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 614 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री 9 राज्यों के साथ करेंगे बैठक…

कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े जारी किये गए है। जिसके अनुसार, रोजाना के नए केसों में गिरावट दर्ज की गई। कल की अपेक्षा आज 50,190 कम केस आए है। देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम केस आए है।। देश में बीते 24 घंटे में देश में 2,55,874 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 614 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। तो वहीं 2,67,753 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,36,842 पहुंच गई है।

वही, दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य मंत्री 9 राज्यों के साथ कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। यूपी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ बैठक करेंगे। पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली, लद्दाख के साथ स्वास्थ्य मंत्री बैठक करेंगे। 10.30 बजे वीसी के माध्यम से बैठक करेंगे।

इससे पहले सोमवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए केस सामने आए थे। बीते 24 घंटे में देशभर में 439 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। तो वहीं वहीं 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है। देश में कोरोना से अब तक 4,89,848 मौत हुई। देश में अबतक 1,62,26,07,516 वैक्सीन डोज़ लगी।

Related Articles

Back to top button