भारत समाचार की खबर का असर, नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा स्थगित, दूसरे प्रदेशों में बने थे परीक्षा केंद्र

नर्सिंग ऑफिसर के 534 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसको लेकर परीक्षा का इंतजार लोगों को था जिसके बाद से जब प्रवेश पत्र जारी हुए तो पता लगा...

डिजिटल डेस्क: 28 दिसंबर को होने वाली नर्सिंग ऑफिसर के 534 पदों की परीक्षा को लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रोक लगा दिया है. दरअसल इस परीक्षा के सेंटर यूपी के पड़ोसी राज्यों में भेज दिया गया था जिस कारण अभ्यर्थियों के सामने विकट स्थिति आ गई थी. कल जैसे ही इस परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया गया और छात्रों ने अपना परीक्षा सेंटर देखा तो वो चौंक गए.

इस मामले को भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद से लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कानों पर जू रेंगा और परीक्षा को आनन फानन में रद्द किया गया. परीक्षा 28 दिसंबर को होने को थी और इसके लिए परीक्षा के केंद्र हरियाणा, मध्य प्रदेश, राज्थान इत्यादि बनाए गए थे.

चुकी परीक्षा केंद्र दूर था और कुछ दिन पहले ही इसका प्रवेश पत्र जारी किया गया ता जिस कारण छात्रों को रेलवे रिजर्वेशन तक नही मिल पा रहा था इसको लेकर छात्र संस्थान गए लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नही की जिसके बाद भारत समाचार ने इसे प्रमुकता के साथ दिखाय जिसके बाद परीक्षा को स्थगित किया गया.

गौर हो कि नर्सिंग ऑफिसर के 534 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसको लेकर परीक्षा का इंतजार लोगों को था जिसके बाद से जब प्रवेश पत्र जारी हुए तो पता लगा इस परीक्षा का केंद्र दूसरे राज्यों में भेज दिया गया है. इसको लेकर परीक्षार्थी परेशान थे.

Related Articles

Back to top button