कश्मीरी पंडितों के नृशंस नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को अब सरकार Y कैटेगरी सुरक्षा देगी। दरअसल, फिल्म की ख्याति बढ़ने के साथ ही विवेक अग्निहोत्री को कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थी जिस लिहाज से उन्हें Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की जानी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के आंकलन में पाया गया कि विवेक के लिए थ्रेट परसेप्शन दर बढ़ी हुई है।
ऐसी दशा में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट गृह मंत्रालय को उपलब्ध कराई। इसके बाद सरकार ने फैसला किया कि मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। विवेक अग्निहोत्री की Y श्रेणी सुरक्षा दस्ते की कमान CRPF के जवान संभालेंगे। बता दें कि Y श्रेणी सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मियों पर व्यक्ति विशेष की सुरक्षा का जिम्मा होता है।
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर आधारित बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की पटकथा ने भी तमाम प्रपंचों, और नैरेटिव की पोल खोल कर रख दी है लिहाजा अब फिल्म निर्देशक विवेक को आये दिन धमकियां मिल रहीं थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। इसके बाद सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।